ग्वालियर। सायबर सेल तथा गोला का मंदिर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार
चोरी के मोबाइल व पर्स सहित एक गिरफ्तार
ग्वालियर। सायबर सेल तथा गोला का मंदिर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्ता किया है। पकड़े गए बदमाश के कब्जे से चोरी का मोबाइल तथा पर्स भी बरामद हो गया है। पुलिस ने बदमाश से अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ शुरू कर दी है।
सायबर सेल प्रभारी कुलदीप राजपूत को मुखबिर के जरिए सूचना प्राप्त हुई कि गोला का मंदिर थाना इलाके में घटित हुई चोरी की वारदात में शामिल बदमाश को मेला ग्राउंड स्थित भैंस मंडी के पास देखा गया है। जिस पर श्री राजपूत ने गोला का मंदिर थाना प्रभारी हीरासिंह चौहान को इसकी जानकारी देकर थाने के बल तथा अपनी टीम के साथ संयुक्त रूप से बताए गए स्थान की घेराबंदी कर वहां मौजूद बदमाश को धरदबोचा। जिसने थाने लाकर की गई पूछताछ में अपना नाम अनुज परिहार उम्र 55 साल निवासी सैनिक कॉलोनी, गोला का मंदिर बताया। पकड़े गए बदमाश के कब्जे से चोरी का मोबाइल व पर्स सहित उसमें रखे पांच हजार रुपयों को भी बरामद कर लिया गया है। इस कार्रवाई में गोला का मंदिर थाना प्रभारी हीरासिंह चौहान व सायबर सेल प्रभारी कुलदीप राजपूत सहित प्रधान आरक्षक महेंद्र सिंह, आरक्षक कृष्णपाल यादव, पुष्पेंद्र लोधी, अंजनी चंदेल, संजय जादौन, आशीष शर्मा व आकाश पांडेय की सराहनीय भूमिका रही।